10 दिसम्बर से आरम्भ होगा धर्मशाला में विधानसभा का शीतकालीन सत्र- विपिन सिंह परमार

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
              विक्रम चंबियाल ( धर्मशाला )
09 दिसंबर। ज़िला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित तपोवन भवन में विधानसभा सत्र 10 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे से आरम्भ होने जा रहा है तथा यह सत्र 15 दिसम्बर, 2021 तक चलेगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने आज आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि तेहरवीं विधानसभा के इस तेरहवें सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। 10 दिसम्बर, 2021 को शोको दगार भी होगा और 14 दिसम्बर का एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में धर्मशाला के प्रयास भवन में पहला शीतकालीन सत्र आयोजित किया गया था। उसके पश्चात वर्ष 2006 से धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन निरन्तर चलता आ रहा है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर दिया था,
जिसके चलते शीतकालीन सत्र स्थगित करना पड़ा था। अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है बल्कि कुछ कम हुआ है। उन्होंने बताया कि आजकल ओमिक्रॉन नाम के एक वेरिएंट की खबरें चल रही हैं जोकि ज्यादा भयानक और खतरनाक है। इन सारी परिस्थितियों से निपटने के लिए विधानसभा सचिवालय, जिला प्रशासन तथा नगर निगम पूरी तरह से तैयार हैं। जहां नगर निगम धर्मशाला तपोवन विधानसभा परिसर को पूरी से सेनेटाइज करेगा, वहीं परिसर में प्रवेश होने से पूर्व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी तथा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और सामाजिक दूरी को भी अपनाना होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिसर में एम्बुलैंस तथा टेस्टिंग मशीन की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *