10 दिन की विदेश यात्रा पर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे राहुल गांधी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दस दिन की विदेश यात्रा पर मंगलवार को अमरीका के सैन फ्रांसिस्को पहुंच गए। राहुल गांधी का ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा तथा संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अंग वस्त्र पहनाकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। कांग्रेस नेता अब संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं है इसलिए सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर जनरल पासपोर्ट होने की वजह से उन्हें सामान्य यात्रियों की तरह काफी देर तक अपने सामान का इंतजार भी करना पड़ा।

राहुल गांधी ने खुद भी कहा कि वह अब सांसद नहीं है और एक सामान्य यात्री की तरह वह लाइन में लगकर अपने सामान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ओवरसीज-कांग्रेस की तरफ से आयोजित इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी अमरीका में विश्वविद्यालयों, पश्चिमी मीडिया, अमरीकी सांसदों और अन्य नेताओं के साथ ही प्रवासी भारतीयों से संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *