10 अप्रैल को सोलन में माधव योगाश्रम का निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे राज्यपाल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम, बीबीएन।

4 अप्रैल। हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा चलाये जा रहे बहुआयामी शिक्षण संस्थान माधव सृष्टि परिसर गण की सेर सोलन में 10 अप्रैल रविवार को राज्यपाल 6 करोड़ की लागत से बनने वाले माधव योगाश्रम का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ करवाएंगे।

जानकारी देते हुए योग भारती हिमाचल के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति, माधव सृष्टि परिसर के अध्यक्ष वीरेन्द्र माधव योगाश्रम के अध्यक्ष गुरदीप व सचिव रजत ने पत्राकार वार्ता के दौरान बताया कि सोलन के नजदीक अश्वनी खडड, गण की सेर में माधव सृष्टि परिसर पर उत्तर भारत का पहला स्वास्थ्य का तीर्थ क्षेत्रा विकसित किया जा रहा है, जहां पर पारम्परिक चिकित्सा पद्वतियों को जोडकर आधुनिक अनुसंधान के साथ स्वस्थ जीवन जीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे आम लोगों की जीवनशैली रोगों की दवाईयों से निर्भरता कम हो सके। उन्होंने कहा कि इस बहुआयामी शिक्षण संस्थान में माधव गौशाला एवं अनुसंधान केन्द्र में पंचगब्य का प्रशिक्षण विशेष तौर पर दिया जाएगा क्योंकि पंचगब्य मानव शरीर के पांचो तत्वों को ठीक करता है।

उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर हिमाचल के राज्यपाल राजिन्द्र आर्लेकर 6 करोड़ की लागत से बनने वाले माधव योगाश्रम का निर्माण कार्य शुरू करेंगे। वैसे तो 2 साल पहले पूर्व राज्यपाल द्वारा इसका भूमिपूजन किया गया था लेकिन कोरोना की विकट परिस्थितियों के कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हो गया। आने वाले 3 वर्षों में यह तीन मंजिला विशाल योगाश्रम बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें 60 से 70 लोगों के ठहरने की सुविधा के साथ-साथ ध्यान कक्ष, योग भवन का निर्माण किया जाएगा। अपने वकतब्य में उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्वतियों को पुर्नस्थापित करने के उद्देश्य से योग, प्राणायाम, मुद्रा, एक्यूप्रेशर, न्यूरोथेरेपी, अष्टांगयोग, एक्यूपंक्चर, पंचभूत चिकित्सा, पंचकर्म आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह योगाश्रम आम जनमानस के सहयोग से बनाया जा रहा है इसलिए हिमाचल के प्रत्येक निवासी को इस स्वास्थ्य के मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए तथा दिल खोलकर दान देना चाहिए। कहा कि अभी तक सेन्ट्रल विश्वविद्यालय कांगडा तथा नौणी विश्वविद्यालय सोलन के साथ योग की ट्रेनिंग देने के लिए करारनामा हो चुका है तथा बहुत जल्द कई अन्य केन्द्रों के साथ भी एमओयू हस्ताक्षर होने जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों तथा आम जनता से 10 अप्रैल को माधव सृष्टि परिसर में आने का निमन्त्राण दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *