आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। सुबह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को शाम को उस समय राहत मिली, जब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितम्बर 2022 में संचालित की गई कक्षा 10वीं व 12वीं टर्म-1 नियमित परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. निपुण जिंदल ने कहा कि 10वीं कक्षा में 91,262 परीक्षार्थियों में से 90,896 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 366 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। वहीं 12वीं कक्षा टर्म-1 परीक्षा में 1,04,773 परीक्षार्थियों में से 1,04,363 परीक्षार्थी परीक्षा में अपीयर हुए, जबकि 410 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डा. मधु चौधरी ने कहा कि टर्म-1 के प्रैक्टीकल, इंटरनल असैसमैंट तथा थ्योरी के अंकों को टर्म-2 के प्रैक्टीकल, इंटरनल असैसमैंट तथा थ्योरी के अंकों के योग सहित वार्षिक परीक्षा के परिणाम में सम्मिलित कर घोषित किया जाएगा। उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की वैबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए और पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं।