आवाज़ ए हिमाचल
दरिणी। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में शाहपुर के वंशिका पब्लिक स्कूल दरिणी की प्रगति भारद्वाज ने 92 प्रतिशत से लेकर क्षेत्र व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। प्रगति ने 700 में से 644 अंक प्राप्त किए है। स्कूल के सात अन्य स्टूडेंट्स ने भी प्रथम श्रेणी में आकर परीक्षा पास की है। स्कूल की अवनी खोलिया ने 700 में से 608 अंक लेकर 87 प्रतिशत, अक्षित शर्मा ने 700 में से 609 अंक लेकर 87 प्रतिशत, आदित्या शर्मा 700 में से 562 अंक लेकर 80.3 प्रतिशत, अभय कुमार ने 700 में से 557 प्रतिशत अंक, तुषार खोलिया ने 700 में से 529 अंक लेकर 75.6 प्रतिशत,सोनाली शर्मा ने 700 में से 517 अंक लेकर 74 प्रतिशत व यश कुमार ने 700 में से 474 अंक लेकर 67.7 परसेंटेज हासिल की है।
शाहपुर के दुर्गम क्षेत्र धारकंडी के वंशिका पब्लिक स्कूल दरिणी के इन बच्चों ने बेहतर अंक प्राप्त कर अपने नाम का लोहा मनवाया है। स्कूल प्रिंसिपल ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मेघावी बच्चों, उनके माता पिता व अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि इस साल दसवीं के परीक्षा परिणाम में स्टूडेंट्स ने अच्छे अंक लिए है।