आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
01 जनवरी। अवैध नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा छेडी गई मुहीम में एक और सफलता हाथ लगी है ! सदर थाना की टीम ने एक गाडी से 480 ग्राम अफीम तथा एक लाख नो हजार रु बरामद किए । पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने बताया कि गुरूवार रात को सदर पुलिस ने नाकाबंदी की थी इस दौरान रात करीब एक बज कर 40 मिनट पर एक कार TO821CH-8789A आई जिसमे तीन लोग सवार थे । जब सदर पुलिस ने इस कार की तलाशी ली तो पुलिस को इस कार से 480 ग्राम अफीम तथा एक लाख नो हजार रु बरामद किए। कार में सवार लोगो की शिनाख्त में कार चालक सुख,
राम निवासी जिला मंडी, विजय कुमार निवासी जिला मंडी तथा विजय कुमार निवासी जिला कुल्लू के रूप में हुई है । इन तीनो आरोपियों को पुलिस ने कार सहित हिरासत में ले लिया है तथा सदर थाने में इनके खिलाफ एनडीपी एस एक्ट के तहत धारा 18,25 तथा 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ! शुक्रवार को पुलिस ने इन तीनो आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश किया । पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों से अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्र में अवैध नशे का धंधा करने वालो की जानकारी पुलिस को दे। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा ।