: ख़बरू में जन्माष्टमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों ने किया स्नान
आवाज ए हिमाचल,
तरसेम जरयाल, बोह। पवित्र ख़बरू महादेब के जन्माष्टमी स्नान के अवसर पर ख़बरू झरने में करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। इसकी जानकारी स्थानीय ख़बरू विकास मण्डल कमेटी सहित स्थानीय सदस्यों ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से काफी श्रद्धालु ख़बरू की ओर रुख कर रहे है। पिछले कल सुबह से ख़बरू शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। स्नान के लिए तड़के से श्रद्धालु पहुंचने शुरु हो गए थे। जिससे दोपहर में हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। यहाँ आने वाले और व्रत रखने वाले सभी भक्तों ने खबरू महादेब झरने में आस्था की डुबकी लगाकर ख़बरू महादेव व माता स्वर्गदूआरी की भी पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी। वापिसी आते आते घड़घुण में बसे केलंग मराली मंदिर में भी माथा टेककर शृद्धालुओं ने मन्नतें मांगी।ख़बरू में मण्डल कमेटी की ओर से हवन पाठ कर शिव भक्ति आराधना की गई। शिव आरती करने के वाद सुबह 3 बजे शाही स्नान शुरू कर दिया गया था। रात भर खबरू में आने बाले भक्तों ने शिव भजन के साथ हर हर महादेव की जयजयकारों की गूंज पूरे ख़बरू में गूंजी। बता दें कि जन्माष्टमी न्हौण को लेकर जहां श्रद्धालुओं ने ख़बरू शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की तो वहीं झरने में डुबकी लगाने के बाद झरने का जल प्रसाद रूपी मानकर घर साथ ले गए।
ख़बरू में आने वाले शृद्धालुओं के लिए बोह बाजार में पिछले 6 सालों से ख़बरू लंगर कमेटी की ओर से लंगर में कांगड़ी धाम का आयोजन करते आ रहे है। मोरछ से जरियाल युवाओं की ओर से पिछले 5 सालों से लंगर का आयोजन किया जा रहा है। खबरू विकास मण्डल कमेटी की ओर से भी प्रति बर्ष की तरह इस साल लंगर का आयोजन कांगड़ी धाम समल्लित कर किया गया।