आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, भरमौर/चम्बा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास खंड भरमौर के होली में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शिव शक्ति क्लब भ्याट के अध्यक्ष व नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी (भरमौर) मनीष ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता होली तहसील के तियारी के खेल मैदान में 17 दिसम्बर को शुरू होगी तथा 18 दिसम्बर को इसका समापन किया जाएगा।
मनीष ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल, ऊँची कूद, 800 मीटर दौड़, महिला वर्ग में चेअर रेस इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र हर वर्ष इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है और जिसका मुख्य उद्देश्य गांव स्तर के बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालना है। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को चमचमाती ट्रॉफी और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया जाएगा और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा। उन्होंने यूथ क्लब के साथ अन्य खिलाडियों को इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। उन्होनें यह भी कहा कि इस अवसर पर अगर किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है खिलाड़ी खुद इसका जिम्मेबार होगा।