शिव शक्ति क्लब भ्याट ने वालीबॉल तो जिगरी महाकाल ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला, चेयर रेस में पूजा व 800 मीटर दौड़ में मन्नू प्रथम
आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास खंड भरमौर के होली में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी (भरमौर) मनीष ठाकुर ने दी। इस कार्यक्रम में पांगी भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। इस प्रतियोगिता का आयोजन तहसील होली के तियारी के खेल मैदान में किया गया।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मनीष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, वालीबॉल, ऊँची कूद, 800 मीटर दौड़, महिला वर्ग में चैअर रैस इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गईं। दूसरे दिन रविवार को कबड्डी और वालीबॉल का मैच करवाया गया। इस दौरान वालीबॉल का मैच में शिव शक्ति क्लब भ्याट ने तियारी की टीम को हराया। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में जिगरी महाकाल और उलांसा के बीच खेला गया, जिसमें जिगरी महाकाल ने अपना फाइनल मुकाबला जीता। 800 मीटर दौड़ में मन्नू ने प्रथम, अरुण दूसरे नंबर पर, जबकि बादल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं चेयर रेस में पूजा ने प्रथम, सेजल ने दूसरा स्थान, जबकि दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पांगी-भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने युवकों को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं का खेल के प्रति जागरूक होना अति अवश्यक है। उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में यूथ क्लब तियारी को खेल का अच्छा मैदान और क्रिकेट किट मुहैया करवाई जाएगी।