आवाज़ ए हिमाचल
02 सितम्बर । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) शाहपुर में बुधवार को हुए में होंडा कार इंडिया लिमिटेड राजस्थान ने 107 युवकों को अपरेंटिस आधार पर एक साल के लिए चयनित किया है। चयनित युवक 06 सितंबर तक कंपनी के टपूकड़ा ( भिवाड़ी) प्लांट राजस्थान में अपनी ज्वाइनिंग दर्ज करवाएंगें। कैंपस साक्षात्कार में कुल 188 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनकी लिखित परीक्षा ली गई, जिसमें से 115 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उर्तीण की। जिसमें से 107 अथ्यर्थी ही इस साक्षात्कार के पड़ाव को पार कर सके। आइटीआइ शाहपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. तरुण कुमार ने बताया चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी एक साल के लिए अपरेंटिस आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में उन्हें 13250 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके बाद इन चयनित युवाओं के व्यवहार, दक्षता और योग्यता के आधार पर इन्हें आगे के लिए चयनित किया जाएगा।
उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी संस्थान में इस तरह के कैंपस साक्षात्कार आयोजित कर प्रदेश के बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कैंपस इंटरव्यू लेने आए कंपनी के प्रतिनिधि राजीव कुमार ने कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि होंडा कार इंडिया लिमिटेड, दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है। यह टपूकड़ा (भिवाड़ी) राजस्थान में संयंत्र स्थापित करने वाली पहली ऑटोमोबाइल कंपनी है। उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग के समय कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है। कंपनी के प्रतिनिधि कि हिमाचल किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हिमाचल के युवा काफी मेहनती ओर ईमानदार होते हैं तथा पूरी निष्ठा से काम करते हैं।
हमारा आगे भी ये प्रयास रहेगा की कंपनी के लिए हिमाचल से युवाओं को ज्यादा तरजीह दें। आइटीआइ शाहरपुर के चेयरमैन प्रीतम चैधरी ने सभी पास अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमैंट ऑफिसर श्रीमती नीलम रानी ने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी और यह कहा कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित युवा कंपनी में ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र, पैन कार्ड और बैंक डिटेल लेकर जाएं। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम की तरफ से अनुदेशक सचिन सन्तोषी, जगदीश रत्न, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा व फतेह सिंह भी उपस्थित रहे। संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के साथ साथ कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन किया गया।