आवाज़ ए हिमाचल
19 अगस्त । कैरेबियाई द्वीप हैती में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,189 हो गई है। देश की नागरिक बताया कि दक्षिण-पश्चिम हैती में 7.2 तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटकों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,189 हो गई है और करीब 10 हजार लोग घायल हुए हैं।
पहले इस आपदा में मरने वालों की संख्या 1,941 बतायी गई थी। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने भूकंप के बाद देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है और संकट की इस घड़ी में सभी से एकजुट रहने का आग्रह किया।