आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
27 मार्च।उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ा के चमराल वार्ड के जंगली गांव के लोगों ने पेयजल समस्या के निदान के लिए विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है।
गांव के निवासी प्रमोद सिंह, कुलदीप सिंह, देश राज, हैप्पी, रिंकू, मदन लाल, केसर सिंह, लेखराज, विपिन कुमार ने बताया की इस हैंडपम्प को समर्सिबल लगाने की गांवासियों द्वारा काफी समय से मांग की जा रहीं थी, तथा विधायक सुक्खू द्वारा गांववासियों द्वारा की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए अपनी विधायक निधि से 25000 की बजट राशि भी प्रदान कर दी थी,लेकिन फिर भी लोगों की मांग को सकारात्मक रूप नहीं मिल पाया था।
गत दिवस गांववासियों का प्रतिनिधिमंडल फिर विधायक से मिला तथा विधायक ने अतिशीघ्र इस समस्या को हल करने के संबंधित विभाग को आदेश दिए। हैंडपम्प को समर्सिबल मोटर लगने से गांववासियों में काफी खुशी व्याप्त है।