आवाज ए हिमाचल
हमीरपुर। दिल्ली में हुई अंडर-19 स्कूल नेशनल हैंडबॉल गेम्स में हिमाचल की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीता है। हिमाचल की टीम ने फाइनल मैच में मेजबान दिल्ली को हराकर जीत दर्ज की है। हिमाचल की टीम में हैंडबॉल नर्सरी अकादमी मोरसिंघी की 10 खिलाड़ी शामिल रही हैं। स्कूल नेशनल में स्वर्ण पदक विजेता बनने पर इन खिलाडिय़ों को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि स्कूल अंडर-19 महिला हैंडबॉल हिमाचल टीम का फाइनल मैच दिल्ली के साथ खेला गया। दिल्ली की टीम को 30-12 के स्कोर से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में केरल को 40-4 से हराया था। सेमीफाइनल मैच में हरियाणा को संघर्षपूर्ण मैच में 36-32, कर्नाटक को 40-5 से पराजित किया।
बता दें कि टीम में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के 10 महिला खिलाडिय़ों में कप्तान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जस्सी के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजना, कृतिका, अंजलि, पायल, स्वाति, कनिका, मानवी, प्रिया व सृष्टि शामिल रही। उधर, उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा, सहायक निदेशक संतोष चौहान, इंचार्ज अतुल कटोच, सुरेंद्र कुमार, चीफ कोच स्नेहलता, सहायक कोच मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता शर्मा, मैनेजर प्रवेश राणा को बधाई दी है। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा ने कहा कि मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता के प्रशिक्षण के दम पर यह संभव हो पाया है।