आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमालय गद्दी यूनियन के प्रभारी देश राज, उपाध्यक्ष रजिंदर कुमार, सह सचिव संजय कुमार ने अपनी मांगों को प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के समक्ष रखा।
हिमालय गद्दी यूनियन के उपाध्यक्ष रजिंदर कुमार ने कहा कि गद्दी समुदाय एक समुदाय है जिसमें 13 जातियां हैं, लेकिन 7 जातियों के साथ तो गद्दी शब्द जुड़ा है लेकिन 6 जातियां इस समुदाय की गद्दी शब्द से वंचित हैं, जिनके साथ गद्दी शब्द जोड़े जाने के लिए लंबे समय से सरकार के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। हिमालय गद्दी यूनियन 6 जातियों को उनका हक दिलवाने के लिए लडाई लड़ रही है। हर मंच पर सरकार के समक्ष मांग उठाई है, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने हमारी मांग पूरी नहीं की है।
रजिंदर कुमार ने कहा कि हम इस लड़ाई को आखिरी सांस तक लड़ेंगे। जब तक 6 जातियों को उनका हक नहीं मिल जाता।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनजाति समुदाय के हक में काम करती आई है।पार्टी ने इनकी मांगों को जायज ठहरा कर इनका समर्थन किया है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इन 6 जातियों की अनदेखी की है।
पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनावों में अपने घोषणा पत्र में गद्दी समुदाय की बची 6 जातियों के साथ गद्दी शब्द जोड़ने की मांग को शामिल करेगी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही इनकी इस मांग पूरा भी किया जाएगा।