हिमालयन गद्दी यूनियन की वंचित छे उपजातियां के साथ गद्दी शब्द जोड़ने की मांग हुई तेज

Spread the love

अवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो, पालमपुर। हिमालयन गद्दी यूनियन की बैठक फाटा बिंद्राबन पालमपुर में मोहेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा क्षेत्र पालमपुर के ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम टुल्लू से श्रीमती केसरो देवी सुधेड़ से श्री सोनू जी और राख से श्री धर्मचंद जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्री गुरमीत सिंह अध्यक्ष,शुभम वृष्ठ उपाध्यक्ष, श्री कमलेश कुमार श्रीमती अनु देवी श्रीमती इंदु देवी श्री सुभाष श्री देशराज जी को उपाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह जी मुख्य सलाहकार श्रीमती तोषी सलाहकार और श्री राजेंद्र कुमार जी को प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रदेशा अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह बताया कि गद्दी समुदाय की वंछित छह उप-जातियों के साथ गद्दी शब्द जोड़े जाने की वर्षों से मांग उठाई जा रही है। इस संबंध में सरकार की ओर से मुलाकात के बाद जिला कांगड़ा व चंबा के उपायुक्त से पत्राचार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित जिलाधीशों की ओर से जांच पड़ताल करके बनाई गई रिपोर्ट में भी गद्दी समुदाय की वंचित उपजातियों के साथ गद्दी शब्द जुड़ता उचित पाया गया है।और प्रस्तावित किया गया । बावजूद इसके अब तक सरकार की ओर से इस संबंध में कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाई जा रही है। अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में अब जोर-शोर से प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु जी गद्दी शब्द जोड़ने की मांग उठाई है और साथ हु उनका धन्यवाद भी किया है कि उन्होंने जांच कमेटी का गठन करके अपने अधिकारियों को जिला कांगड़ा और जिला चंबा में पब्लिक हियरिंग के लिए भेजा था और उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट जो है सरकार को सौंप दी है, सरकार से जल्द भू अभिलेख में दुरुस्ती की उम्मीद की बात प्रदेश मोहिंदर सिंह ने मीटिंग में रखी है।

बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के मेंबर मोहिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष महासचिव अक्षय कुमार, स्युक्त सचिव संजय भारद्वाज, मुख्य सलाहकार किशोर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मगत राम, कार्यकारी मेंबर सुरेंद्र सिप्पी व उपाध्यक्ष राजेंद्र सीपी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *