हिमाचल: PWD अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। राजधानी शिमला के एक महाविद्यालय की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने लोक निर्माण महकमे के उच्च पद पर तैनात एक अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी बीसीएस स्थित महिला थाने में शिकायत दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपी दोनों शादीशुदा हैं।

शिकायत के मुताबिक वर्ष 2019 में उसकी आरोपी से मुलाकात हुई। कुछ समय बाद आरोपी ने उसे झांसा दिया कि वह अपने पति से तलाक लें और इसके बाद वह उससे शादी कर लेगा। आरोपी की बातों में आकर महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया। महिला का आरोप है कि वर्ष 2020 से लेकर फरवरी 2023 तक उसका आरोपी ने शारीरिक शोषण किया।

महिला का कहना है कि अब आरोपी शादी करने से इनकार कर रहा है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जाांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि आरोप सही साबित होने पर इस मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर दूसरी तरफ इस मामले को लेकर शहर में चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *