आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। सीधे इंटरव्यू के माध्यम से 321 पदों को भरने जा रही हिमाचल प्रदेश की भर्ती एजेंसी एचपीयूएसएसए ने नोटिस जारी करते हुए अपने आवेदनकर्ता सभी उम्मीदवारों को सूचित किया है कि जिन भी उम्मीदवारों ने 321 पदों की इंटरव्यू के लिए एजेंसी/ एनजीओ के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर आवेदन किया था, वह अपना आवेदन अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2023 तक पुनः/ दोबारा से भेजें। किन्हीं प्रशासनिक कारणों की वजह से एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर से उम्मीदवारों के आवेदन पत्र नष्ट/ मिट /निरस्त हो गए हैं।
सभी अभ्यर्थियों/ आवेदन कर्ताओं से एजेंसी/ एनजीओ अनुरोध/सूचना देती है, कि अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक दोबारा से भेजें। सभी उम्मीदवार पदनाम सहित अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। उसके उपरांत उम्मीदवार को आवेदन जमा होने का रिसीविंग मैसेज दिया जाएगा। इस सूचना की तत्काल प्रभाव में प्रशासनिक कारणों की वजह से इसकी अधिकारिक पुष्टि की गई है।
ये भी पढ़ें:- हिमाचल: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका; 321 पदों पर होगी बंपर भर्ती, पढ़ें डिटेल
यहां स्पष्ट बता दें, कि इन सभी पदों के लिए इंटरव्यू 23 अप्रैल,24 अप्रैल 2023 को ली जाएगी। जिन भी महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, वह अपना आवेदन पत्र उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर दोबारा से भेजें। इस सूचना की एजेंसी की आधिकारिक / ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर सूचना पट्ट /नोटिस बोर्ड पर भी सूचना प्रेषित कर दी गई है।