बिंदल बोले- विधायक को कटोरा लेकर भीख मांगने की बात कहना गलत, माफी मांगे
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा दिए बयान पर बवाल मच रहा है। अनिरुद्ध सिंह के कटोरा लेकर मुख्यमंत्री के आगे-पीछे घूमने के बयान पर वह घिरते नजर आ रहे हैं। BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने मंत्री पर हमला बोलते हुए माफी मांगने और स्पष्टीकरण देने को कहा है। राजीव बिंदल ने कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल चुने हुए विधायक के लिए सही नहीं है और सीधे तौर पर लोकतंत्र पर हमला है। अनिरुद्ध सिंह को इस पर जल्द स्पष्टीकरण देना चाहिए और भविष्य में ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने कुछ दिन पहले पराला मंडी के बाहर सेब बेचने पर सवाल खड़े किए थे। इन आरोपों का पलटवार करते वक्त अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बलवीर वर्मा, मुख्यमंत्री के आगे-पीछे कटोरा लेकर घूमते रहते हैं और मुख्यमंत्री के चौपाल दौरे के दौरान गाड़ी में क्यों बैठें? उन्हें मुख्यमंत्री का एहसान जताना चाहिए।
राजीव बिंदल ने मंत्री के इन शब्दों को अपमानजनक बताते हुए निंदा की। उन्होंने कहा कि बलवीर वर्मा को चौपाल की जनता ने चुनकर भेजा है। लोगों के काम के लिए मुख्यमंत्री से मिलना और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ना उनका धर्म है।