आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 16 मई। हिमाचल सरकार 50 नई एंबुलेंस की खरीद करेगी। इस खरीद को लेकर केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। ऐसे में इन एंबुलेंस से उन क्षेत्रों को जोडऩे की तैयारी है, जिनमें अभी तक राष्ट्रीय एंबुलेस सेवा की व्यवस्था नहीं है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल हैल्थ क्लीनिक शुरू करने के लिए वाहनों के खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वाहनों की खरीद के बाद प्रदेश के सभी विकास खंडों में मोबाइल हैल्थ क्लीनिक शुरू कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि मोबाइल हैल्थ क्लीनिक के लिए भी सरकार को ओर से 108 की तर्ज पर मोबाइल नंबर क्रिएट किया जाएगा। उस फोन नंबर पर संपर्क करके मोबाइल हैल्थ सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पड़े पदों को भरने के लिए नई नियुक्तियां की गईं हैं। इन संस्थानों में बेहतर जांच सुविधाएं प्रदान करने के लिए आधुनिक मशीनों और उपकरणों की व्यवस्था की गई है।
आईजीएमसीए शिमला में 103.18 करोड़ रुपए लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया है। इस भवन के निर्माण कार्य पर 73 करोड़ रुपए की राशि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में उपलब्ध करवाई गई। इस अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।