आवाज़ ए हिमाचल
23 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश में स्कूल बंद होने के बावजूद केंद्र सरकार ने हिमाचल को मिड डे मील योजना में बजट जारी किया है। केंद्र ने हिमाचल को इस वित्तीय वर्ष की दूसरी किस्त जारी की है। दूसरी किस्त के रूप में 46 करोड़ 20 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इसमें 29 लाख रुपये कुकिंग लागत के रूप में हिमाचल को भेजे गए हैं। चेतावनी भी दी है कि प्रति बच्चा दोपहर का भोजन पकाने की लागत किसी भी सूरत में चार रुपये 97 पैसे प्राइमरी स्टेज और 7 रुपये 45 पैसे अप्पर प्राइमरी स्टेज के लिए नहीं होनी चाहिए।
राज्य सरकार कुकिंग कॉस्ट के लिए 10 प्रतिशत राज्य का आवश्यक हिस्सा भी जारी करेगी। केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि हिमाचल सरकार प्रति कुक 100 रुपये का अपना हिस्सा भी जारी करें, जिससे हर कुक को 1000 रुपये की केंद्रीय ग्रांट जारी की जा सके। यह मालूम रहे कि इस बारे में हिमाचल सरकार को पहली किस्त पहले ही मिल चुकी है। यह दूसरी और अंतिम किश्त ही हिमाचल को आई है। हिमाचल सरकार को आशंका थी कि स्कूल बंद होने की स्थिति में अनाज का पैसा शायद न आया। पर केंद्र ने तय ग्रांट हिमाचल को जारी कर दी है।