आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू, 8 अप्रैल। हिमाचल के कुल्लू जिला में पुलिस (Kullu Police) ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उपमंडल बंजार में गश्त के दौरान 1 किलो 219 ग्राम चरस के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसर बंजार पुलिस की टीम जिभि गांव में गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि दो व्यक्ति संतोष कुमार गांव चरमाटन डॉ. खुन्न तहसील आनी जिला कुल्लू उम्र 25 साल और ओम प्रकाश गांव दड़ीधार डॉ. खुन्न तहसील आनी जिला कुल्लू उम्र 35 साल पैदल सड़क घियागी से जिभि की तरफ चरस ले कर आ रहे हैं।
बंजार पुलिस ने जिभी गांव के पास दोनों युवकों को धर दबोचा और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से यह चरस बरामद की गई। एसपी कुल्लू (SP Kullu) गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार से जुड़े हुए लोगों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।