आवाज ए हिमाचल
शिमला, 09 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में 27 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र के चलते उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल और कॉलेज प्रिंसिपल की छुट्टियां रद्द कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा की ओर से इस बारे में सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर स्कूल प्रिंसिपल और कॉलेजों को निर्देश जारी किए गए हैं।
27 अगस्त से मानसून सत्र शुरू होना है जोकि 10 सितंबर तक चलेगा। लेकिन जारी किए गए निर्देशों में 19 अगस्त से ही कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। इसमें कहा गया है कि इस अवधि के दौरान कोई भी स्टाफ का कर्मचारी और स्कूल कॉलेज के मुखिया छुट्टी पर नहीं होंगे।
इस दौरान किसी भी टूर प्रोग्राम के लिए भी छुट्टी नहीं मिलेगी। हालांकि आपातकालीन स्थिति में भी निदेशक ही छुट्टियों की अप्रूवल देंगे। स्कूल प्रिंसिपल को जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि विधानसभा सेशन के दौरान हर विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय में मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी सूचना के बारे में जानकारी लेने में आसानी हो सके।
इसके साथ ही इन निर्देशों में यह भी कहा गया है कि छुट्टी के दिन भी सरकारी अवकाश पर ऑफिस, लैंडलाइन और पर्सनल मोबाइल स्विच ऑफ नहीं होंगे। इन नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।