आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभाएं और खेलकूद गतिविधियां फिर से शुरू होगी। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बायोमीट्रिक पर हाजिरी दोबारा शुरू होगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर मार्च 2020 के बाद इन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। अब स्कूलों में प्रार्थना सभाएं, खेलकूद गतिविधियों के अलावा शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रार्थना सभा और खेल गतिविधियों के आदेश निजी स्कूलों पर भी लागू होंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।