आवाज़ ए हिमाचल
ऊना, 4 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस थाना अंब के तहत आते नकड़ोह गांव के बिल्लू दी तलाई क्षेत्र में सोमवार सुबह सेना के एक हेलिकॉप्टर की अचानक आपातकाल लैंडिंग हो गई। सुबह-सुबह हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और मौके पर ग्रामीणों का भीड़ इकठ्ठी हो गई।
राहत की बात यह है कि हेलिकॉप्टर का पायलट सुरक्षित है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि सेना के हेलिकॉप्टर की आपातकाल लैंडिंग क्यों करवानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे हेलिकॉप्टर आया और नकड़ोह गांव में कुछ देर आसमान में मंडराने के बाद पायलट ने हेलिकॉप्टर को बिल्लू की तलाई में खड्ड के साथ रामलीला ग्राउंड में आपातकाल लैंड करवा दिया। इसके बाद सेना का अन्य हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गया और लैंड हुए हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे थे।
उधर सूचना मिलते ही अंब पुलिस के अधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंच गए, ताकि आम जनता को हेलिकॉप्टर से दूर रखा जा सके।