आवाज़ ए हिमाचल
12 जनवरी। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन ने सेवानिवृत्त कर्मियों को ग्रेच्युटी डीआरजी का आर्थिक लाभ देने पर आभार व्यक्त किया है। पेंशनर्स वेलफेयर के प्रधान एचआर वशिष्ट, सेक्रेटरी जनरल हरिचंद गुप्ता और समस्त पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के एनपीएस पेंशनर्स को 15 मई 2003 से सितंबर 2017 के बीच सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी डीआरजी का आर्थिक लाभ देने पर उसका प्रदेश के समस्त पेंशनर्स ने धन्यवाद किया है। हिमाचल प्रदेश के 1.50 लाख पेंशनरों की ऐसी ज्वलंत मांगे प्रदेश सरकार के पास काफी समय से लंबित पड़ी है और अधिकतर मांगे उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय के निर्णयों पर आधारित है।
समस्त पेंशनर्स आशा करते हैं कि प्रदेश सरकार उन मांगों पर भी शीघ्र निर्णय लेकर आदेश जारी करेगी। इन मांगों में से कई मांगों पर भी सरकार पर अधिक वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा परंतु पेंशनरों को मानसिक संतुष्टी प्राप्त होगी। 17 दिसंबर 2018 को सुंदरनगर हिमाचल प्रदेश में पेंशनर्स महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि पेंशनरों के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक की जाएगी।