आवाज़-ए-हिमाचल
28 नवम्बर : हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने और सख्ती बढ़ा दी है। प्रदेश में अब राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में 50 लोग ही भाग ले सकते हैं। वहीं, रात्रि कर्फ्यू आठ की बजाय रात नौ बजे से शुरू होगा और सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने डीसी और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में इस पर निर्णय लिया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण सरकार ने और सख्ती बढ़ा दी है। बीते दिनों सरकार ने कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया था कि खुले परिसर में दो सौ लोग किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे, जबकि बंद हाल में सौ लोग भी भाग ले सकेंगे। लेकिन अब सरकार ने और सख्ती बढ़ाते हुए मात्र 50 लोगों के ही शाामिल होने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा शनिवार को सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। सरकार ने पहले 50-50 फीसद कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने का फैसला लिया था। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। लेकिन अब पांच दिन सभी कर्मचारी कार्यालय आएंगे व छठे दिन वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा। यह आदेश 15 दिसंबर तक जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार 15 दिसंबर को समीक्षा बैठक करेगी। इस दौरान जांचा जाएगा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगा या नहीं। यदि कोरोना के मामलो नहीं थमे तो सरकार और सख्ती बढ़ा सकती है।