आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। भाजपा जिला मुख्यालय के धर्मशाला में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 18 दिसंबर को विरोध दिवस के रूप में मनाएगी। हालांकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूर्ण होने जा रहा है जिसे लेकर भाजपा का पूरे प्रदेश में विरोध दिवस मनाए जाने का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है, परंतु धर्मशाला में भाजपा का यह विरोध प्रदर्शन तपोवन में आरंभ होने वाले शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले होगा। ]
शीतकालीन सत्र से एक दिन पूर्व होने वाले इस विरोध प्रदर्शन की गूंज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी खूब रहेगी। धर्मशाला में होने वाले भाजपा के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांगडा़ संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं सुलह के विधायक विपिन परमार को संयोजक बनाया गया है, जबकि जिला के सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों के वर्तमान एवं पूर्व विधायक और मंत्री अपना सहयोग देंगे।
वहीं संगठनात्मक जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सचिन शर्मा, संगठनात्मक जिला पालमपुर अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, संगठनात्मक जिला अध्यक्ष नूरपुर रमेश राणा व संगठनात्मक जिला अध्यक्ष देहरा संजीव शर्मा सह संयोजक होंगे और इन चारों संगठनात्मक जिलों के नेता व कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे जबकि अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे।