आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू, 5 मई। हिमाचल प्रदेश सरकार की मंजूरी के बिना अवार्ड लेने दिल्ली पहुंचने वाले भू संरक्षण अधिकारी प्रकाश कश्यप को सरकार ने निलंबित कर दिया है। सब डिवीज़नल भू संरक्षण अधिकारी कुल्लू में तैनात प्रकश कश्यप पर यह गाज गिरी है। इस बारे में सरकार ने देर रात ही आदेश जारी किए।
निलंबन के बाद अधिकारी का हेडक्वार्टर शिमला लगाया गया है। पूर्व में जब अवार्ड घोषित हुआ था तो प्रकाश कश्यप एपीएमसी सोलन के सचिव थे। बाद में उन्हें कुल्लू में बतौर उपमंडल भू संरक्षण अधिकारी के पद पर भेजा गया था।
अवार्ड के लिए दिल्ली जाने को सोलन के उपायुक्त और नए एपीएमसी सचिव को ही जाना था यह दोनों सोलन से चले गए थे। हालांकि कश्यप अवार्ड स्थल पर तो नहीं पहुंचे, क्योंकि अधिकारियों ने रोक दिया था। इसके बाद प्रकाश कश्यप से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह अपने निजी काम से दिल्ली गए थे। इस पर निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
हिमाचल प्रदेश के सोलन की सब्जी मंडी को केंद्र सरकार के ई-नेम प्रोजेक्ट के तहत पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था। इस पुरस्कार को लेने के लिए सोलन से कृषि उपज विपणन समिति सोलन को दिल्ली बुलाया गया था। लेकिन पुरस्कार लेने के लिए सोलन प्रशासन की ओर से वर्तमान सचिव को दिल्ली भेजा गया। इस पर पुराना सचिव भी दिल्ली पहुंच गया।
सोलन मंडी को यह पुरस्कार अप्रैल महीने में दिल्ली के विज्ञान भवन में मिला है। इस दौरान दिल्ली में दो उपायुक्त और दो सचिव दिल्ली पहुंच गए थे। इस पर सरकार ने कुल्लू के अधिकारी पर तो कार्रवाई कर दी है लेकिन एक अधिकारी पर अभी भी कार्रवाई नहीं की है।