आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। राजधानी में आए दिन संदिग्ध हालत में मृतकों के शव मिलने के मामले सामने आ रहे है। बीते दिनों राजधानी शिमला में संदिग्ध हालत में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। वहीं शिमला के चमियाणा में एक दर्जी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी सुनील नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान दुनीचंद जो कि भट्टाकुफर में दर्जी का व्यवसाय करता था। सुनील नेगी ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से दुनिचंद अपनी दुकान पर नहीं गया था। दुनीचंद का शव कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि पेट पर चाकू से गोदने के निशान मौजूद थे, साथ ही घटनास्थल से चाकू भी बरामद किया गया।
फ़िलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।