आवाज़-ए-हिमाचल
4 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच शादी समारोहों में कोविड नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके चलते सरकार ने सख्त नियम बनाए हैं। कुल्लू के ओल्ड मनाली में शादी समारोह में कोरोना को हल्के में लेने और लोगों की जान जोखिम में डालने पर शादी के आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। कुल्लू जिले में शादी के दौरान कोरोना से बचाव के लिए तय नियम ना मानने वालों पर हिमाचल में यह पहली एफआईआर हुई है। पुलिस ने इस शादी में दबिश दी थी। इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा था। आयोजक ने खाना और परोसने बनाने वालों के भी कोविड टेस्ट करवाए
थे, जिसके लिए पुलिस ने उन्हें बधाई दी, लेकिन जैसे ही पुलिस समारोह स्थल से गई, लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए तय नियमों को तोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस के जाते ही लोगों ने नियमों को तोड़ना शुरू कर दिया। आयोजक ने उन्हें नहीं रोका, जिस पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना करें। किसी समारोह में कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है, तो तुरंत
पुलिस को सूचित करें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। पुलिस ने ओल्ड मनाली में शादी में कोरोना को हल्के में लेने और लोगों की जान जोखिम में डालने वाले आयोजक हरिदास को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शादियों, बर्थ डे पार्टियों और मुंडन आदि समारोहों के लिए लोगों की अधिकतम 50 सीमा तय की है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना जरूरी है। नियमों की अवहेलना पर पांच हजार जुर्माने से लेकर मामला दर्ज करने का प्रावधान है।