आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चम्बा। चम्बा के सदर विधायक पवन नैय्यर को भाजपा हाईकमान की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से खफा पार्टी के मंडल पदाधिकारियों, नगर परिषद के भाजपा समर्थित अध्यक्ष, पार्षदों सहित प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्यों व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष चंबा विनोद कुमार व नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रेसवार्ता के दौरान पवन नैय्यर को टिकट देने की मांग की। उन्होंने 24 घंटे के भीतर टिकट में बदलाव कर पवन नैययर को देने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि पवन नैय्यर को 24 घंटे के भीतर टिकट नहीं दी जाती है तो सभी पदाधिकारी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे।
नगर परिषद चंबा के भाजपा समर्थित अध्यक्ष सहित कुल नौ पार्षदों, 15 प्रधान, 14 उपप्रधान, बीडीसी चेयरमैन चंबा गुरदेव व उपाध्यक्ष तिलक सहित कुल आठ बीडीसी सदस्य तथा एक जिला परिषद सदस्य ने इस्तीफा देने की बात कही है। टिकट न दिए जाने को लेकर इन पदाधिकारियों की ओर से चंबा मुख्य बाजार में रोष रैली भी निकाली गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष का कहना है वर्तमान विधायक पवन नैय्यर की ओर से विधायक रहते हुए पांच वर्षों के भीतर अपने विधानसभा क्षेत्र का अथाह विकास किया गया है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाया गया है। इनका कहना है जिसे भाजपा की ओर से वर्तमान चुनाव के दौरान अपना प्रत्याशी बनाया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने के बाद तीन वर्ष की सजा हुई है तथा वर्तमान में जमानत पर बाहर चल रही हैं। उन्होंने कभी भी संगठन के कार्य में अपना सहयोग नहीं दिया।
बहरहाल, पवन नैय्यर को टिकट न दिए जाने से खफा समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की ओर से अपना फैसला बदला जाता है या फिर उक्त सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस्तीफा देते हैं।