हिमाचल विधानसभा में गूंजेगा भांग की खेती का मामला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल विधानसभा में आज नेशनल हाईवे-305 औट से लुहरी की बदहाली, भांग की खेती, लो-वॉल्टेज की समस्या का मामला गूंजेगा। वही सराज को कुल्लू जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले NH-305 की बदहाली को लेकर BJP विधायक सुरेंद्र शौरी ने सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की है। दरअसल, जुलाई महीने में भारी बारिश के कारण सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे पर्यटन कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़क की खस्ता हालत के कारण​​​​​​ ​क्षेत्रवासी परेशान हैं। सदन में विधायक द्वारा मांगी गई इस चर्चा का लोक निर्माण मंत्री जवाब देंगे। वहीं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगे। इसके जरिए जगत नेगी सदन को बताएंगे कि किन प्रदेशों में भांग की खेती वैध कर दी गई है। हिमाचल में किस तरह भांग का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल और मेडिसिन के लिए किया जा सकता है। प्रदेश में भांग की खेती को लीगल करने के पीछे की मंशा न केवल राजस्व में इजाफा करना है बल्कि लोगों को स्वरोजगार देना भी है।

प्रदेश के चंबा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिले में भांग की खेती होती है। मगर अभी यह अवैध है। बजट सत्र में विधायकों के आग्रह पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने राजस्व मंत्री जगत नेगी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है जो उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का दौरा कर चुकी है। इन दोनों प्रदेशों में भांग की खेती पहले ही वैध की जा चुकी है। अब चार अन्य देशों के दौरे की तैयारी है, जहां पर भांग से विभिन्न उत्पाद बनाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *