आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। पार्टी आज रात 10:00 से 11:00 बजे के बीच प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टिकट तय करने के लिए प्रदेश चुनाव समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। मंगलवार देर शाम को संसदीय बोर्ड की बैठक में टिकटों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
बता दें प्रदेश चुनाव समिति की सोमवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में 35 सीटों पर जिताऊ प्रत्याशियों के अकेले-अकेले नामों के पैनल बनाकर संसदीय बोर्ड को भेजे गए हैं। चारों संसदीय सीटों में यही हाल हैं। प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों में से 35 सीटों पर भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति ने जिनके नाम भेजे हैं, उनमें ज्यादातर सिटिंग विधायक हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में भाजपा के 43 विधायक हैं। दो कांग्रेस और दो निर्दलीय विधायक भाजपा के साथ है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुंडली में ग्रह नक्षत्र दिखाकर पंडित की राय और अपने कुल देवी की ओर से निकाले गए शुभ मुहूर्त को आशीर्वाद मानकर 19 अक्तूबर को सुबह 10:00 नामांकन करने का फैसला लिया है। इसी दिन चुनावी शंखनाद भी करेंगे।