एचपीएफएस बने 21 अधिकारियों की भी तैनाती
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश वन विभाग में 52 डिप्टी रेंजर को पदोन्नत कर रेंज फोरेस्ट ऑफिसर बनाया है। इस आशय की अधिसूचना सरकार की ओर से जारी की गई है।
इसके तहत जिन डिप्टी रेंजर को पदोन्नत किया गया है, उनमें लाटू राम, भूपेंद्र पाल, अश्वनी कुमार, ओम प्रकाश, लच्छी राम, मोहन सिंह, ललित कुमार, सुरेंद्र कुमार, बलिंद्र सिंह, मोहिन्द्र सिंह, सोहन लाल, उधम सिंह, प्रताप सिंह, गोवर्धन दास, विद्या चंद, भूमि सिंह, गनपथ, विनय कुमार, रवि कुमार, गंभीर सिंह, वेद प्रकाश, रमेश कुमार, हरदयाल सिंह, राजकुमार, प्रेम सिंह, सूरत सिंह, कबीर चंद, अमताभ भारद्वाज, राजिंद्र सिंह, पवन कुमार, प्रेम लाल, मीना राम, जयपाल सिंह, नरेश कुमार, परमानंद, रूप सिंह, प्रेम सिंह, मनी राम, सरण दास, गुमान सिंह, नीमा छेरिंग, राजेश कुमार, जगदीश चंद, परमजीत सिंह, परमानंद, रमेश, जय राम, बनारसी दास, चेत राम, अजय कुमार, कृष्ण चंद व भोला राम शामिल हैं। ये अधिकारी 2 साल तक प्रोबेशन पर रहेंगे। इनके नियुक्ति आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
प्रदेश सरकार ने पदोन्नत होकर हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारी बने 21 अधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेशों के तहत चमन लाल को एसीएफ वाइल्ड लाइफ स्पिती, हंस राज ठाकुर को एसीएफ सुंदरनगर, मुकेश शर्मा को एसीएफ कम उप निदेशक एचपीएफए सुंदरनगर, संदीप कुमार को डीएफओ आईडीपी ऊना, विनोद कुमार को एसीएफ रेणुका जी, बनीश ठाकुर को एसीएफ नाचन, परीथी को एसीएफ ऊना, सुप्रभात ठाकुर को एसीए पांवटा, बंदना देवी को एसीएफ पार्वती, चंद्रीका शर्मा को एसीएफ सोलन, तेज प्रकाश शर्मा को सहायक निदेशक आईडीपी सोलन, पियुष कुमार को एसीएफ कम उप निदेशक एचपीएफए सुंदरनगर, अश्वनी कुमार को नगर निगम पालमपुर में ट्री अधिकारी विक्रम सिंह को एसीएफ कुनिहार, तेज सिंह को एसीएफ रामपुर, तानवी गुप्ता को नगर निगम धर्मशाला में ट्री अधिकारी, हिमांशु को एसीएफ करसोग, राजेश कुमार को एसीएफ वाइल्ड लाइफ कुल्लू, अश्वनी कुमार को एसीएफ कम उप निदेशक एफटीआई चायल, देवेंद्र सिंह डोगरा को एसीएफ कम उप निदेशक एचपीएफए सुंदरनगर तथा हेमराज को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक बनोटा के पद पर तैनात किया है।