आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। वंडर गर्ल काशवी ने 9 वर्ष की आयु में ही आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर हिमाचल में नया इतिहास रचा है। काशवी ने आठवीं कक्षा 91.6 अंकों के साथ उत्तीर्ण की। काशवी यद्यपि अपनी आयु के अनुसार तीसरी कक्षा की छात्रा थी। क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में उसका 16 अक्तूबर 2021 को आईक्यू टैस्ट करवाया गया था जिसमें उसका आईक्यू 154 आंका गया था जो असाधारण तथा बौद्धिक रूप से श्रेष्ठ पर प्रतिभाशाली था।
काशवी के परिजनों ने उसे बड़ी कक्षा में बैठने के लिए शिक्षा विभाग तथा सरकार के समक्ष मामले को उठाते हुए अनुमति मांगी थी परंतु स्वीकृति न मिलने पर काशवी के परिजनों ने प्रदेश उच्च न्यायालय में इस संबंध में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट में उसे आठवीं कक्षा में प्रवेश देने के निर्देश दिए थे।
काशवी का जन्म 12 मार्च, 2014 को हुआ था तथा वह रेनबो पब्लिक स्कूल ध्रमण में अध्ययनरत है। काशवी असाधारण प्रतिभा की धनी रही है तथा उन्हें 3 वर्ष की आयु में ही भारत के सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों भारत के पड़ोसी राज्य सौरमंडल तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी थी।