आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर/ऊना, 19 मार्च। जिला ऊना के बाद बिलासपुर में भी कई घरों में पानी रिसने लगा है। देखते ही देखते फर्श गीला होने लग रहा है। आखिर इसके पीछे क्या वजह है, यह सोचकर हर कोई परेशान हो रहा है। बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर रहस्यमयी घटना सामने आई है। यहां पर लोगों के घरों में पानी निकल रहा है, जिसको देखकर यहां हर कोई हैरान है। रौड़ा सेक्टर, सिनेमा कॉलोनी, लखनपुर, मेन मार्केट, डियारा सेक्टर, घुमारवीं, बैरी रजादियां, बरठीं समेत पूरे जिले से शिकायतें आ रही हैं।
घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय भी जायजा लेने निकले। उपायुक्त पंकज राय सहित आईपीएच के अधिकारियों ने एक साथ विजिट किया। जिसमें लोगों के घरों में जाकर सारे मामले को देखा जा रहा है। उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान हैं। इसी संदर्भ में उपायुक्त बिलासपुर ने तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी शिमला निदेशालय को भी दी है।
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि ऊना में हाइड्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञों को भी पत्र लिखा गया और जल्द उनको बिलासपुर में विजिट करने को बोला गया है। उपायुक्त ने बताया कि संभवतः रविवार को टीम बिलासपुर पहुंचेगी और घरों में जाकर विजिट करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके बाद पानी निकलने के कारणों के मुख्य बिंदु को पकड़ा जाएगा।
ज़िलाधीश ऊना ने जल शक्ति विभाग से संपर्क किया और जल भूविज्ञानी को इस विषय की पड़ताल करने के निर्देश जारी किए।
वहीं, भू विज्ञानी भुवनेश शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले काफी समय से जलस्तर बढ़ा नही बल्कि घट रहा है। इसलिए घरों से निकल रहा पानी कोई दैविक चमत्कार या आपदा के संकेत नहीं है, बल्कि तेजी से तापमान में वृद्धि की चजह से संक्षेपण है। इंग्लिश में इसे कंडेनसेशन कहते हैं इसे और भी आसानी से समझना है तो कार में एसी चलाने पर कभी कभी अंदर और बाहर के तापमान में अंतर आने पर कार के शीशे पर पानी आ जाना कंडेनसेशन ही है, ठीक उसी तरह से पानी लोगों के घरों से निकल रहा है जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है।