अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
29 अक्तूबर। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला बिलासपुर ने शुक्रवार को कार्यकरिणी का विस्तार किया । संघ के प्रधान राकेश कुमार संधू एवं महासचिव नरवीर सिंह चंदेल ने संयुक्त रुप से हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला बिलासपुर की कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला बिलासपुर के मुख्य संरक्षक के रूप में राकेश मनकोटिया प्रधानाचार्य, संरक्षक के रूप में प्रधानाचार्य लक्ष्मण ठाकुर व देशराज ठाकुर तथा मुख्याध्यापक जयचंद हीर को मनोनीत किया गया। वेद प्रकाश शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी को वरिष्ठ उपप्रधान तथा रामपाल बंसल प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान, राजेश शर्मा टीजीटी, नरेंद्र कटवाल खंड स्रोत समन्वयक को उपप्रधान की जिम्मेवारी दी गई। निक्कू राम बंसल प्रवक्ता हिंदी को संयुक्त सचिव तथा संजीव कुमार सह वित्त सचिव तथा रमेश कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी, प्रेम राठौर टीजीटी, रमेश कुमार प्रवक्ता भूगोल को प्रेस सचिव मनोनीत किया गया।
मुख्य सलाहकार के रूप में सोमदत्त कालिया प्रवक्ता अंग्रेजी तथा सलाहकार के रूप में होशियार सिंह जस्सल प्रवक्ता हिंदी, महेंद्र ठाकुर प्रवक्ता इकोनॉमिक्स, सोहनलाल प्रवक्ता हिंदी, संतोष चंदेल प्रवक्ता भूगोल तथा प्रेमलाल प्रवक्ता गणित को मनोनीत किया गया। मुख्य संगठन सचिव के रूप में अमरनाथ प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान तथा संगठन सचिव के रूप में शिवकुमार प्रवक्ता संस्कृत, रामजी दास प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान एवं रमेश चंद शास्त्री व कुलदीप टीजीटी को मनोनीत किया गया। सचिव मुख्य कार्यालय के रूप में जितेंद्र सहगल तथा कार्यालय सचिव के रूप में डॉक्टर धर्मपाल को मनोनीत किया गया ।मुख्य महालेखाकार के रूप में गोपाल दास प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस तथा लेखाकार के रूप में प्रेम लाल वर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी, राजकुमार शर्मा टीजीटी, निर्मल कुमार जेबीटी व चंचल कुमार जेबीटी ज्योति पीईटी को मनोनीत किया।
राजकीय अध्यापक संघ जिला बिलासपुर के एनपीएस विंग के जिला चेयरमैन के रूप में सेना पाल संधू को मनोनीत किया गया तथा इस विंग के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी अतुल शर्मा बीआरसीसी अपर प्राइमरी झंडुत्ता, अनिल ठाकुर विजेंद्र कुमार, राजकुमार तथा दिनेश कुमार को दी गई । हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के भीतर ही महिला एनपीएस विंग की जिला अध्यक्ष की कमान सुषमा शर्मा टीजीटी को दी गई तथा उपाध्यक्ष के रूप में राकेश कुमारी प्रवक्ता अंग्रेजी वीना राणा प्रवक्ता गणित, कविता चंदेल प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस तथा सोनिया कालिया टीजीटी को दी गई जिला। कार्यकारिणी एनपीएस विंग में वीना देवी टीजीटी, संगीता कुमारी टीजीटी, पूजा शर्मा टीजीटी, चंद्रकांता कला अध्यापक, कविता चंदेल टीजीटी, शर्मिला ठाकुर टीजीटी, सरस्वती देवी टीजीटी, संतोष कुमारी टीजीटी तथा पूनम शर्मा को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया।
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला बिलासपुर की कार्यकारिणी सदस्य के रूप में होशियार सिंह, नरविंदर सिंह, पवन संख्यान, श्यामलाल, भाग सिंह, राकेश कुमार, प्रेमसागर, बीरबल चंदेल, पंकज कुमार, रमेश कुमार, देवराज, किशन दास, नैन सिंह, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सुभाष चंद, प्यार सिंह, पवन शर्मा आदि को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया। जबकि महिला कार्यकारिणी के रूप में संतोष कुमारी, शालिनी शर्मा, अमिता कुमारी, सुषमा शर्मा, नीना धीमान, प्रियंका चंदेल, मोनिका भाटिया, अंजना कुमारी, नैंसी, ज्योति कुमारी, अंजना कुमारी, रीना कुमारी, आरती कुमारी, सुनीता कुमारी तथा अनुराधा आदि को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। राकेश कुमार संधू तथा नरवीर सिंह चंदेल ने संयुक्त रूप से वक्तव्य जारी करते हुए यह बताया की संगठन का विस्तार करने से संगठन और मजबूती प्राप्त करेगा। शिक्षकों की आवाज बुलंद करने के लिए संगठन को तेजी मिलेगी क्योंकि जिस प्रकार से आज के समय में अध्यापकों की समस्याएं गॉण होकर रह गई हैं।
ऐसे समय में संगठन का मजबूत होना तथा शक्ति से खड़ा होना बहुत आवश्यक है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ अध्यापकों के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए प्रत्येक वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है ताकि सभी वर्गों की उचित मांगों को समय-समय पर सरकार के समक्ष मजबूती के साथ उठाया जा सके। जिला प्रधान राकेश कुमार संधू ने कहा की अब अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों से सरकार ने जो वादे किए हैं उनको पूरा करने का समय आ गया है जिसमे मुख्यता अनुबंध काल को 3 वर्ष से 2 वर्ष करना तथा न्यू पेंशन स्कीम को बंद करके ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना तथा 4-9-14 को इसके मूल रूप में लागू करना तथा 2010 से पहले नियुक्त टीजीटी को प्रवक्ता तथा मुख्याध्यापक बनने की विकल्प को बहाल करना तथा शास्त्रीय भाषा अध्यापकों को टीजीटी पदनाम प्रदान करना इत्यादि । यदि इन मांगों को पूरा करने में विलंब होता है तो संघ उपरोक्त मांगो को सरकार द्वारा मनवाने के लिए संघर्ष तेज करेगा।