आवाज़ ए हिमाचल
बड़सर (हमीरपुर) उपमंडल बड़सर की लड़कियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा उनकी तस्वीरों को लगाकर बदनाम करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने कांगड़ा जिला के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को शिकायत आई थी कि एक व्यक्ति काफी समय से लड़कियों को परेशान कर रहा है। शिकायत के बाद जब उसे ट्रेस किया गया तथा उससे संपर्क साधा गया तो उसने उल्टा पुलिस को चैलेंज कर डाला कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते, क्योंकि वह आईटी एक्सपर्ट है। बड़सर पुलिस ने सिद्धबाड़ी धर्मशाला निवासी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोप है कि उसने बड़सर की रहने वाली काफी लड़कियों को अश्लील मैसेज किए हैं।
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें लगाकर अभद्र और अश्लील भाषा का प्रयोग करके उन्हें प्रताडि़त और बदनाम कर रहा था। इसकी शिकायत बड़सर पुलिस थाना में करवाई गई और पुलिस ने एक्शन लेते हुए व्यक्ति की लोकेशन को ट्रेस करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि उक्त व्यक्ति इरादतन अपराधी है और बड़सर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।