आवाज़ ए हिमाचल
पंचकुला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को माना कि कांग्रेस की पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) ही पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार का कारण बना। उन्होंने कहा कि राज्य की जनसंख्या के अनुपात में सरकारी कर्मचारियों की संख्या सबसे अधिक है।
जयराम ठाकुर यहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले 9 साल की उपलब्धियों पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। जयराम ने कहा कि उनकी सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम की विरोधी नहीं थी, लेकिन सरकार ने उसे लागू करने के लिए थोड़ा समय मांगा था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के लिए इस मुद्दे पर अकेले फैसला लेना संभव नहीं था, क्योंकि बीजेपी शासित अन्य किसी भी राज्य ने इस पर फैसला नहीं लिया था। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आते ही नई पेंशन की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का वादा किया था। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने आते ही योजना को लागू किया।