हिमाचल में JBT के 823 पद भ​​​​​​​रने की तैयारी, पहले हो चुकी काउंसलिंग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक टीचर (JBT) की भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने हमीरपुर, चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर अन्य सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश दिए कि काउंसलिंग के बाद तैयार वेटिंग लिस्ट में से पात्र JBT का चयन किया जाए। विभाग ने अपने आदेशों स्पष्ट किया कि जो JBT एक बार कहीं किसी जिले में जॉइनिंग दे चुके हैं, उन्हें दोबारा दूसरे जिले में तैनाती नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने इस साल के शुरू में ही बैचवाइज कोटे JBT के 824 पद भरने का निर्णय लिया था। इसके लिए सभी जिलों में काउंसलिंग करवाई गई। तब लगभग 264 JBT को जॉइनिंग भी दे दी गई। इनमें JBT डिग्रीधारक एक भी नहीं बताया जा रहा हैं, क्योंकि वर्तमान में JBT का बैच 2010 के बाद का चल रहा है, जबकि बीएड का 1998-99 का बैच चला हुआ है।

इसी का फायदा बीएड डिग्रीधारक बेरोजगार को रहा है और JBT पदों की तैयार वेटिंग लिस्ट में भी इन्हीं का नंबर है। इस पर JBT बेरोजगार भड़क गए है, क्योंकि आज तक इन पदों पर JBT डिग्रीधारक ही नौकरी लगते रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *