आवाज़ ए हिमाचल
प्रागपुर। हिमाचल के कांगड़ा के प्रागपुर में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला सामने आया है। ढाई महीने की बच्ची संक्रमित मिली है। फिलहाल, बच्ची को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा ने ढाई महीने की बच्ची में H3N2 संक्रमण की पुष्टि की है। वहीं, जिले में इस संक्रमण का पहला मामला आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों से लेकर PHC और CHC स्तर पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट किया है।
हिमाचल प्रदेश में इससे पहले H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहले कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों से लेकर PHC और CHC स्तर पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को रोग से निपटने के लिए निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिए गए हैं।
मास्क पहनना जरूरी होगा
स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया था। सभी सीएमओ को इसे लेकर निर्देश जारी करते हुए भीड़ वाली जगहों से बचने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए सचेत किया था। वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के लिए अलग से गाइडलाइन भी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग ने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इस फ्लू के ज्यादा खतरे को देखते हुए उन्हें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा
गाइड लाइन में इससे बचाव को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी गई है। लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने को कहा गया है। इस संक्रमण का कोई टीका नहीं है, लिहाजा लोगों को कोविड प्रोटोकॉल अपनाने को कहा गया है।