आवाज़ ए हिमाचल
16 मई।हिमाचल प्रदेश में रविवार को 69 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जबकि 2498 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में कोरोना से 30 मौतें और 801 मामले आए हैं। बिलासपुर में दो महिलाओं की मौत हुई है जबकि 26 बच्चों समेत कोरोना के 113 नए मामले सामने आए हैं। कुल्लू में कोरोना से दो की मौत और 80 नए मामले आए हैं। लाहौल-स्पीति में एक मौत और 23 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। हमीरपुर में 4 की मौत और 145 नए मामले सामने आए हैं। सिरमौर में 283 मामले आए हैं।
चंबा में 1 मौत और 181 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। ऊना में 4 की मौत और 150 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। सोलन में 6 की मौत और 333 नए मामले सामने आए हैं। शिमला में 12 की मौत और 214 नए मामले सामने आए हैं। मंडी में 7 की मौत और 175 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 160240 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 36909 हैं जबकि बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 4974 संक्रमित ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 1643, मंडी में 680, शिमला में 560 और सोलन में 505 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।