शिक्षा विभाग ने इस बार किया समर विकेशन स्कूलों के शेडयूल में बदलाव
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने इस बार समर विकेशन स्कूलों में सर्दियों में होने वाली छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है। हालांकि पिछले साल इन स्कूलों में 25 से 31 दिसंबर तक सर्दियों की छुट्टियां थी, लेकिन इस बार विभाग ने लोहड़ी के दौरान यह छुट्टियां करने का फैसला लिया। सर्दियों में प्रदेश के कई इलाकों में तापमान माइनस में जा रहा है। इसके चलते प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ स्कूलों में छुट्टियां 12 फरवरी तक होंगी और कॉलेज 4 फरवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों में लोहड़ी के आसपास एक हफ्ते की छुट्टियां की जाएंगी। यह छुट्टियां 11 से 16 जनवरी तक होंगी। वहीं कॉलेज में छात्रों के प्रैक्टिकल मार्च महीने में कराए जाएंगे।उधर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने अभी प्रेक्टिल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया है। सेकेंड टर्म एग्जाम के बाद कॉलेज में छुट्टी कर दी गई।