आवाज़ ए हिमाचल
28 अगस्त । देश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज में पहले स्थान पर रहने वाले हिमाचल प्रदेश ने दूसरी डोज के लिए भी बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है। 30 नवंबर तक हिमाचल के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी जाएगी जिसका एक बड़ा टारगेट पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
जिन लोगों को पहली वैक्सीन लगाए हुए 84 दिन से ज्यादा हो गए हैं तो उन्हें दूसरी वैक्सीन लगाई जा रही है। राज्य में लोगों को दोनों डोज के साथ वैक्सीनेट करने का कार्य भी साथ-साथ में चला हुआ है। हिमाचल की 55 लाख आबादी है जिन्हें वैक्सीनेट किया जाना है।
जनवरी माह में लोगों को वैक्सीन लगाने का कायक्रम शुरू किया गया था। ऐसे में 55 लाख की आबादी को वैक्सीनेट करते-करते हिमाचल सरकार को छह महीने लग गए। राज्य में बीच में वैक्सीन की कमी भी हो गई थी। इस वजह से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी 15 से 20 दिनों के लिए रोकना पड़ा था।