आवाज़ ए हिमाचल
18 जनवरी।हिमाचल प्रदेश में विदेशों से लौटे तीन और लोगों में मंगलवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें जिला मंडी के कनाडा से लौटे दो और जिला कुल्लू में भी कनाडा से आया का एक व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में अब तक छह लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इससे पहले जिला मंडी में एक और ऊना में दो लोगों संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में मंगलवार को 2919 नए लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में जिला शिमला की दो महिलाएं, जिला ऊना, सोलन की एक-एक और जिला मंडी के एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ने की यही रफ्तार रही तो दो-चार दिन में बंदिशें बढ़ाने पर विचार करेंगे।हालांकि, सीएम ने प्रदेश की सीमाओं पर सख्ती पर हामी नहीं भरी और कहा कि आज की परिस्थितियां ऐसी नहीं हैं कि सीमाओें पर बंदिशें बढ़ाएं।
सीएम ने मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला के परिसर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा है कि प्रदेश में कोरोना से मौतें बढ़ी हैं। इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। राज्य में ओमिक्रॉन की टेस्टिंग लैब नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री बोले कि इस बारे में केंद्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है। जो नमूने भेजे जा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट जल्दी आए, ऐसी व्यवस्था बनाने का आग्रह किया है।
सीएम हेल्पलाइन में पांच टेलीकॉलर पॉजिटिव
सीआईडी और विभिन्न विभागों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद अब मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। हेल्पलाइन के शिमला स्थित कार्यालय में पांच टेलीकॉलर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने हेल्पलाइन के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि तबीयत खराब होने की सूरत में कार्यालय न आएं और तुरंत टेस्ट कराएं। कोविड प्रोटोकाल का भी सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
जिलों में आए नए मामले
जिला पॉजिटिव
कांगड़ा 594
शिमला 507
सोलन। 455
मंडी। 437
हमीरपुर 264
ऊना 163
सिरमौर। 137
बिलासपुर 129
कुल्लू 126
चंबा 64
किन्नौर 34
लाहौल-स्पीति 9
सरकार ने 797 परिवारों को जारी की कोविड मुआवजा राशि
वहीं, कोविड-19 से ग्रसित होने के बाद मरने वाले 797 लोगों के परिवारों को हिमाचल प्रदेश सरकार ने 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर दी है। राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से अब तक कुल 3884 मौतें दर्ज हुई हैं। इनमें से शिमला में कुल 666 जबकि कांगड़ा में 882, बिलासपुर 91, चंबा 162, हमीरपुर 338, किन्नौर 39, कुल्लू 160, लाहौल-स्पीति 23, मंडी 463, सिरमौर 211, सोलन 318 और ऊना में 387 मामले शामिल हैं। वहीं विभाग को अब तक मुआवजा जारी करने के लिए 1470 क्लेम मिले हैं जिनमें से 797 को राशि जारी कर दी गई है जबकि बाकी आवेदनों की छंटनी की जा रही है।