आवाज़ ए हिमाचल
26 जून।हिमाचल प्रदेश में मानसून अब दो दिन बाद प्रवेश करेगा। 28 से 30 जून तक प्रदेश में गर्जना के साथ बारिश होने का मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि सोमवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है। पानी, बिजली और संचार संबंधित सेवाएं इससे बाधित हो सकती हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि आने वाले दिनों में मानसून जोर पकड़ेगा। इसलिए जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि वे इसके लिए तैयारी करके रखें। मुख्य सड़कों के बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करके रखें।