हिमाचल में 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत,1675 नए मामले

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

26 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 28 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई,जबकि 1675 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में सात, शिमला पांच, मंडी चार, सोलन में चार और ऊना में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा सिरमौर में दो, कुल्लू, हमीरपुर और किन्नौर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। कांगड़ा जिले 409, मंडी 241, शिमला 172, बिलासपुर 161, हमीरपुर 202, सिरमौर 135, सोलन 125, चंबा 73, ऊना 61, कुल्लू 40, लाहौल-स्पीति 35 और किन्नौर में 21 नए मामले आए है।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 89193 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 14326 हो गए हैं। अब तक 73478 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1350 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 843, चंबा 352, हमीरपुर 1079, कांगड़ा 3336, किन्नौर 125, लाहौल-स्पीति 212, कुल्लू 535, मंडी 1341, शिमला 1581, सिरमौर 1380, सोलन 2523 और ऊना जिले में 1019 पहुंच गई है। 24 घंटों में 916 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 9516 सैंपल लिए गए।
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बने डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में 102 से अधिक कोरोना संक्रमित दाखिल हो गए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते कॉरिडोर में अस्पताल प्रबंधन ने 25 बिस्तर और लगा दिए हैं। इसके अलावा सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की व्यवस्था भी शुरू कर दी है। डीडीयू के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र मोकटा ने इसकी पुष्टि की है। डीडीयू अस्पताल में लगातार मरीज उपचार के लिए अस्पताल आ रहे हैं। इसके चलते एक सप्ताह में ही 90 बिस्तरों वाला कोरोना वार्ड भर गया है। ऐसे में 25 बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 115 कर दी है। इससे रोगियों को किसी तरह की परेशानी पेश न आए। दूसरी ओर, कुछ मरीजों को यहां से आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला शिफ्ट किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *