आवाज़ ए हिमाचल
17 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने बीते करीब एक साल से पदोन्नति के इंतजार में बैठे 269 प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर मुख्याध्यापक बना दिया है। गुरुवार को उच्च शिक्षा निदेशक ने पदोन्नति की अधिसूचना जारी की। पदोन्नत प्रवक्ताओं को 31 दिसंबर तक स्थानांतरित किए गए स्कूलों में पद ग्रहण करने को कहा है। निर्धारित अवधि तक पद ग्रहण नहीं करने वालों की पदोन्नति रद्द मानी जाएगी।
शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट किया है कि यह पदोन्नतियां उच्च न्यायालय में विचाराधीन मामलों के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगी। नवनियुक्त हेडमास्टरों को पद ग्रहण करने की सूचना दूरभाष के माध्यम से जिला उपनिदेशक को देने को भी कहा गया है। उधर, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और पीजीटी संघ के अध्यक्ष चितरंजन कालटा ने पदोन्नति के आदेश जारी करने पर सरकार और निदेशक का आभार जताया है।