आवाज़ ए हिमाचल
पधर। धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के लिए रवाना होने से पहले द्रंग विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय पधर में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बीते 25 दिनों में केवल मात्र एक डिनोटिफाइड का दौर चल रहा है।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट के निर्णयों को कैबिनेट ही निरस्त कर सकती है लेकिन यहां कैबिनेट बने बिना ही सीधे निरस्त करने के आदेश दिए जा रहे हैं। मंडी जिले में मिली एकतरफा जीत अगर पूरे प्रदेश में मिलती तो आज भाजपा सरकार सत्ता में होती। इस दौरान द्रंग के विधायक पूरन चंद, करसोग के विधायक दीपराज, नाचन के विधायक विनोद कुमार, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, बंजार के विधायक अरुण शौरी सहित अन्य विधायक मौजूद रहे।