आवाज़ ए हिमाचल
30 दिसंबर। आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार दो जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम खराब हो सकता हैं, लेकिन इस दौरान बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों से हिमाचल के मनाली, शिमला,डलहौजी, धर्मशाला और अन्य पर्यटन स्थलों में भारी संख्या में पर्यटन आए पहुंचे हैं। ऐसे में पर्यटकों की बर्फबारी देखने,
की तमन्ना अधूरी रहने के अनुमान हैं। पर्यटकों के साथ-साथ किसानों व बागबानों को भी बर्फबारी का इंतजार है। निचले क्षेत्रों में कई दिनों से बारिश न होने से किसानों को जनवरी व फरवरी माह में उगने वाली फसलों के लिए खेत तैयार करने में दिक्कतें आ रही हैं, तो वहीं ऊपरी क्षेत्रों बागबानों को बिना बारिश व बर्फबारी से सर्दियों के दिनों में बागीचों में होने वाले कामों करने में दिक्कतें पेश आ रही है।